-
Advertisement
Himachal : पिकअप में ले जाई जा रही थी अवैध लकड़ी, चालक सहित तीन गिरफ्तार
मंडी/करसोग। हिमाचल के करसोग में अवैध लकड़ी की तस्करी (Wood smuggling) रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन वनों से लकड़ी चोरी (Wood Theft) के मामले आमने आ रहे है। यहां ऐसा ही एक और मामला उपमंडल के खडारगली के समीप सामने आया है। थाना करसोग (Karsog) की पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर गश्त के दौरान एक पिकअप से देवदार की 66 फ्रेम बरामद की हैं। इस जुर्म में दो बाइक सवार व्यक्तियों सहित पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी सोमवार को देर रात खडागली से केलोधर की तरफ आ रही थी।
यह भी पढ़ें: Himachal : ऊना में 180 पेटी अवैध शराब सहित दो धरे, कुल्लू में जलाया चरस और गांजा
पिकअप में लाई जा रही लकड़ी को घर तक पहुंचाने के लिए पिकअप के आगे पायलट के तौर पर दो सवार सवार चल रहे थे। इस दौरान जब पुलिस ने उनसे रात को आने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उसी समय पीछे से आ रही पिकअप को भी चैकिग के लिए रोका गया तो उसमे देवदार की लकड़ी (illegal wood) पाई गई। इस बारे में चालक से लकड़ी से संबंधी कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन चालक अपनी सफाई में ऐसा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। ऐसे में पुलिस ने पिकअप व बाइक सवार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।