-
Advertisement
IPL 2023: फाइनल मैच में पहुंचेंगे 3 क्रिकेट बोर्डों के अध्यक्ष, तय होगा ASIA कप का भविष्य
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल है। 28 मई, 2023 को आईपीएल 2023 (IPL 2023) की विजेता टीम की घोषणा हो जाएगी। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। फाइनल मैच के दिन तीन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष स्टेडियम में पहुंचेगे।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के फाइनल में पहले ही अपनी जगह बना ली है। जबकि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अभी दूसरा क्वालीफायर बाकी है, जो कि 26 मई को खेला जाएगा। इस मैच में इन दोनों टीमों में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी।
पहुंचेंगे 3 क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने बताया कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचेगे।
करेंगे खास बातचीत
जय शाह ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान वे तीनों क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षों से एशिया कप 2023 को लेकर भी खास बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस साल एशिया कप का आयोजन 17 सितंबर तक होगा।
लगातार बहस जारी
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत का पाकिस्तान दौरा करने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद से एशिया कप के वेन्यू को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार बहस जारी है।
नहीं खेल सकते वहां
बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान वे रखते हुए वे पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेल सकते।
यह भी पढ़े:IPL: फाइनल में दसवीं बार पहुंची CSK, एमएस धोनी ने इन्हें बताया टीम का हीरो