-
Advertisement
Breaking:कोरोना का कहर, Himachal में दो बुजुर्गों सहित तीन को सुबह-सवेरे निगल गया
सुंदरनगर। हिमाचल में कोरोना ( Corona)से होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मंडी में आज सुबह कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत( Death) हो गई। कोरोना से जान गंवाने वालों में सुंदरनगर शहर के सलाह के 72 वर्षीय बुजुर्ग, हंडेटी के 83 वर्षीय बुजुर्ग और नौलखा क्षेत्र के एक 43 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। नौलखा क्षेत्र का 43 वर्षीय व्यक्ति मेडिकल कॉलेज नेरचौक ( Medical College Nerchowk) में उपचाराधीन था, जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा दोनों बुजुर्ग घर पर थे, तबीयत बिगड़ने पर दोनों बुजुर्गों को परिजनों ने जब अस्पताल पहुंचाया और वहां पर इन की मौत हो गई। इससे पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट ( Rapid antigen test) में दोनों बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए। दोनों बुजुर्गों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार, मोक्ष धाम टीम वॉलिंटियर्स हरमीत सिंह, नितिन शर्मा, विकासपुरी, देवेंद्र, प्रताप ठाकुर, शिव सिंह सेन, विनोद सेठी, जितेंद्र वर्मा, प्रेम सिंह, सुरेंद्र शर्मा व परिवार के सदस्यों के सहयोग से सुंदरनगर के चांदपुर स्थित श्मशान घाट में करवा दिया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal : एनएचपीसी की टनल धंसने से चार मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल
वहीं मेडिकल कॉलेज नेरचौक में नौलखा क्षेत्र के एक 43 वर्षीय व्यक्ति का प्रशासन की मौजूदगी में व्यक्ति का अंतिम संस्कार कंसा में सुकेती खड्ड के किनारे करवा दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया सलाह क्षेत्र के 72, हंडेटी के 83 वर्षीय बुजुर्ग और नौलखा के 43 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। इनका अंतिम संस्कार चांदपुर स्थित श्मशान घाट में करवा दिया गया है। उधर सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर शहर के 2 बुजुर्गों और नौलखा क्षेत्र से एक व्यक्ति की मौत रविवार सुबह मौत हुई है। उन्होंने कहा कि लोग बीमारी की हालत में भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं जिस कारण मौत पर ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करें और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं ताकि समय रहते उपचार दिया जा सके।