-
Advertisement
Solan युवक मौत मामलाः Police कर्मी सहित तीन हिरासत में, जांच जारी
दयाराम कश्यप/सोलन। जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर (Haripur) के गांव जगोटा में शनिवार देर शाम दो गुटों की आपसी रंजिश में तेजधार हथियार चले। जिसमें तीन युवक घायल हो गए थे। जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस (Police) ने झगड़े में शामिल अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस झगड़े में शिमला (Shimla) में कार्यरत पुलिस कर्मचारी मानक मुख्य आरक्षी मनिराम के साथ दो अन्य व्यक्तियों राजेश व महिंद्र शामिल थे। इन तीनों को पुलिस थाना धर्मपुर पुलिस ने डिटेन कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: #Chamba : बारात में जा रही कार खाई में गिरी, 16 साल के किशोर की गई जान, चार घायल
झगड़े में घायल तीन युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुनिहार ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान हरिपुर के जगोटा निवासी 35 वर्षीय सुख देव की मौत हो गई। एक अन्य युवक 30 वर्ष को भी पेट में चाकू मारा गया था, जोकि मृतक सुखदेव का भाई बतलाया जा रहा है। जिसे आगामी इलाज के लिए शिमला आईजीएमसी (IGMC) के लिए रेफर कर दिया गया है। तीसरे घायल कुलदीप 18 वर्ष के बाजू व टांगों में घाव आए हैं। बतलाया जा रहा है कि दो दिन पूर्व किसी शादी समारोह में इन लोगों का किसी बात पर झगड़ा हो गया था। शनिवार देर शाम जब गांव की सड़क पर यह तीनों युवक घूम रहे थे तो इन पर अपने को सीआईडी (CID) का व्यक्ति बताने वाले मनिराम निवासी पट्टा बरोबरी व उसके दो अन्य साथियों राजेश निवासी प्राथा कलां और महिंद्र ने चाकू से हमला कर दिया। सोलन एसपी अभिषेक यादव ने मौका का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…