-
Advertisement
हिमाचल: 12 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूलों में ही लगेगी कोरोना वैक्सीन, मौके पर पंजीकरण
देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू हो रहा है। हिमाचल में भी वैक्सीनेशन की तैयारियां कर दी गई है। प्रदेश के तीन लाख बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। ये वैक्सीन स्कूल में ही दी जाएगी। 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश के सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेगा। इस बैठक में वैक्सीनेशन से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। उधर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा के अनुसार 12 से 14 साल के बच्चों को स्कूलों में ही वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए बच्चों को पहले किसी भी तरह का पंजीकरण नहीं करवाना होगा। विभाग मौके पर ही पंजीकरण करेगा।
यह भी पढ़ें- अब 12 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, बुजुर्गों को भी दी जाएगी बूस्टर डोज
जाहिर है 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बी वैक्स वैक्सीन (Corbevax) लगाई जाएगी। कोर्बी वैक्स वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) ने बनाया है। पिछले साल सितंबर में बायोलॉजिकल ई को अपनी वैक्सीन का ट्रायल 5 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर करने की अनुमति मिली थी। वहीं, इस पर हुए फेज 2 और 3 के क्लीनिकल ट्रायल में ये वैक्सीन सुरक्षित और असरदार साबित हुई। कोवोवैक्स (Covovax) वैक्सीन को पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ मिलकर बनाया है। कोवोवैक्स को भी दिसंबर 2021 में मंजूरी मिल गई थी। वहीं, अब इसे इस महीने यानी मार्च में 12 से 17 साल के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।