-
Advertisement
Una : तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी
ऊना। जिला ऊना के तहत लोअर देहलां में तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को मेडिकल और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने उसकी शिकायत (Complaint) के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Una: हरोली में व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी पर लगाए मारपीट के आरोप, मांगी कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक लोअर देहलां के वार्ड नंबर 11 निवासी सतपाल भटोआ पुत्र भगत राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव के राजेंद्र पुत्र गुलजारा, गुलजारा और भन्ना पुत्र अमरजीत ने मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे उस पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपने घर के पास लिंक रोड (Link road) में खड़ा था। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, वहीं से जान से मारने की भी धमकी भी दी। पुलिस ने सतपाल की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।