-
Advertisement
हिमाचल में तीन लोगों की गई जान, एक ट्रैक्टर हादसे का हुआ शिकार
ऊना / हमीरपुर / कुल्लू। हिमाचल के ऊना जिला (Una District) में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हमीरपुर और कुल्लू में भी दो लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला ऊना जिल मुख्यालय के तहत कुरियाला से सामने आया है। यहां रेत से भरा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उस पर सवार 38 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक ट्रैक्टर (Tractor Driver) ट्राली में रेत भर कर गांव की चढ़ाई चढ़ रहा था। चढ़ाई ज्यादा होने के चलते ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक ट्राली के बीच फंस गया। चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अचेत अवस्था में उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान अतुल शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी कुरियाला के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:रामपुर में हादसाः युवक की मौत-पास देने समय खाई में गिरी कार
नादौन में मिला चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक का शव
वहीं दूसरा हादसा हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन शहर से सामने आया है। यहां चाय की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। व्यक्ति की पहचान नवीन कुमार (33) पुत्र अनूप कुमार निवासी नादौन के तौर पर हुई है। नवीन चौगला बाजार के निकट चाय की दुकान में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी नादौन (Nadaun) योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े:कुल्लू में शैड में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग, 2 लोगों ने भागकर बचाई जान
ढांक में गिरकर व्यक्ति की मौत
इसी तरह से तीसरा हादसा कुल्लू (Kullu) जिला में हुआ है। जिला के निरमंड उपमंडल की सरघा पंचायत क्षेत्र में एक व्यक्ति की ढांक में गिरकर मौत हो गई। व्यक्ति इसी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।