-
Advertisement
सुंदरनगर में कोरोना का कहर, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन लोगों ने तोड़ा दम
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण ( Corona infection)से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर ( Sundernager)में पिछले 24 घंटों में एक साथ 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौतों ने हिला कर रख दिया है।सुंदरनगर के जरल गांव के एक 32 वर्षीय व्यक्ति, महादेव क्षेत्र की 53 वर्षीय महिला और घांघनु क्षेत्र के 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: संगड़ाह में खाई में गिरी कार, दो लोगों की गई जान
एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि सुंदरनगर क्षेत्र के तीन लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत ( Death)हो गई है। उन्होंने बताया कि जरल के 32 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें तबीयत बिगड़ने पर मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती किया गया था जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक ( Medical college Nerchowk re)रेफर किया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। साथ ही महादेव की 53 वर्षीय महिला की मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत हो गई। यह महिला भी कुछ दिन पहले संक्रमित पाई गई थी। इस के साथ ही बीबीएमबी के कोविड-19 अस्पताल में घांघनु क्षेत्र के 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत कर दिया गया है। वहीं जरल गांव से संबंधित 32 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद परिजनों ने मातृ शिशु कोविड-19 अस्पताल सुंदरनगर पर उनके मरीज का समय पर और सही से उपचार ना करने का आरोप लगाया है।