-
Advertisement
T20 World Cup में भारतीय टीम की इन तीन खिलाड़ियों के हर तरफ हो रहे चर्चे
साउथ अफ्रीका में इस समय महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी अपनी जलवा बिखेर रहीं हैं। भारतीय महिला टीम अपने दमदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम में तीन ऐसी खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन उमदा रहा है और वे हैं स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर। स्मृति जहां टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, वहीं ऋचा घोष सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। वहीं रेणुका ठाकुर टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में शामिल हैं।
स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर
स्मृति मंधाना ने 3 पारी में 49.67 के औसत और 143.27 स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह 18 चौके भी लगा चुकी है। बैशक वह पहला मैच नहीं खेल पाई थीं लेकिन उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्मृति 150 टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर बन गईं है।
यह भी पढ़े:WPL 2023 Auction:हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आरसीबी ने दिया डेढ़ करोड़ का पैकेज
ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। वह 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच में आउट हुई हैं। टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैच में 122 के औसत और 140.23 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। इसके अलावा ऋचा घोष ने विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है।
हिमाचल से संबंध रखने वाली रेणुका ठाकुर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं। 5 गेंदबाजों ने 7 विकेट लिए हैं। रेणुका ने 13 ओवर में 71 रन देकर 10.14 के औसत से 7 विकेट झटके हैं। रेणुका ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…