- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा (#Chamba) के भरमौर की ग्राम पंचायत खनी में एक तीन मंजिला मकान आग (Fire) की भेंट चढ़ गया। इस तीन मंजिला मकान में 11 कमरे थे। आग सोमवार सुबह नौ बजे के करीब लगी। जब सभी गांववासी अपने अपने घरों से अपने कार्यों के लिए निकल रहे थे, तभी इस घर की उपरी मंजिल से उठ रहे धुएं को देखकर इकट्ठे हो गए। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। खनी गांव के अलावा आसपास के सभी गावों से सैकड़ों की संख्या लोग आग बुझाने पहुंचे। गनीमत रही कि साथ लगते घरों को बचा लिया। अन्यथा पूरा गांव आग की भेंट चढ़ जाता।
जनजातीय क्षेत्र (Tribal Areas) में अधिकांश घर देवदार की लकड़ी के बने होते हैं। इस घर में एक बुजुर्ग नेपाली पिछले बीस वर्ष से रहता था, जो सुबह ही बाहर निकल गया था। घर की सबसे निचली मंजिल में मवेशी थे, जिन्हें सुबह ही जंगल में छोड़ दिया था। अगर रात का समय होता तो जानमाल के नुकसान कि पूरी आशंका थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) ही बताया जा रहा है। जब से इन पुराने घरों में बिजली लगी है, तब से पीवीसी की तारें एक बार भी नहीं बदली गई हैं। इस अग्निकांड में रणजीत सिंह, मेघ नाथ दोनों पुत्र धर्म चंद, सरताज सिंह, हरवंश सिंह दोनों पुत्र दुनिया राम, प्रताप, निधिया, श्रीधर तथा प्रिथिया चारों पुत्र देविआ राम, ओम राज पुत्र सिंटू का घर जल गया। इसके साथ लगते संजीव कुमार पुत्र रोशन लाल के घर को भी आंशिक नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना एडीएम भरमौर पीपी सिंह (ADM Bharmour PP Singh) को दी। उन्होंने पुलिस, अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) तथा राजस्व विभाग को घटना स्थल पर भेजा, लेकिन अग्निशमन की बड़ी गाड़ी बस अड्डे से कुछ दूरी तक ही पहुंच सकी। आगे बड़े वाहनों के लिए सड़क नहीं थी। जबकि छोटी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार भरमौर ज्ञान भारद्वाज भी अपनी राजस्व विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि करीब बीस लाख से अधिक रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
- Advertisement -