-
Advertisement
हिमाचल में यहां एक-एक कर तीन गाड़ियों में हुई जोरदार टक्कर, सवारों को आई चोटें
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक के बाद एक तीन गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ियों में सवार लोगों को चोटें आई हैं। यह हादसा हमीरपुर के अणु चौक पर शुक्रवार को हुआ। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात (Traffic) भी बाधित हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल करवाया। पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः कार हादसे में चंबा के डॉक्टर की मौत- साथी घायल, आधी रात को नेरचौक से जा रहे थे मंडी
मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर (Sujanpur) की तरफ से आ रही मारुति कार चालक ने स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण स्विफ्ट कार आगे खड़े फोर व्हीलर से जा टकराई। इस घटना के कारण तीनों वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी गई। हालांकि यातायात को तुरंत बहाल करवा दिया गया था। पुलिस के मुताबिक सभी पक्षों में नुकसान की भरपाई की शर्त पर समझौता हो गया है। पुलिस थाना में इस मामले को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…