-
Advertisement
तेज रफ्तार कार ने कुचल डाले ऊना के अजौली बैरियर पर तैनात तीन युवक
Accident In Una: ऊना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा ( Road Accodent) हुआ है। यहां पर हिमाचल व पंजाब के बार्डर पर अजौली बैरियर पर तैनात तीन युवकों को एक तेज रफ्तार कार ( Overspeed Car)ने कुचल डाला। इन युवकों में से दो की मौत( Death)हो गई है, एक को पीजीआई ( PGI) रेफर कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात तीनों टोल कर्मचारियों को नंगल से संतोषगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार हिमाचल नंबर कार(एचपी 37B-8798) ने बुरी तरह हिट कर दिया। जिसके चलते दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान रणजीत सिंह ( 45) पुत्र तरसेम लाल निवासी कुठेड़ा खैरला तहसील अंब और परविंदर सिंह( 33) पुत्र दिलीप सिंह निवासी टिकरी बघेड़ी तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सोनी कपिल (50 ) पुत्र राम स्वरूप निवासी अजोली तहसील और जिला ऊना के रूप में की गई है।
पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू किया। जबकि अस्पताल ले जाए जाने पर रणजीत सिंह और परमेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया क्या वही सोनी कपिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटना को लेकर केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है, घायल व्यक्ति का उपचार जारी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।