-
Advertisement
भारत-श्रीलंका टी20: 12 घंटे में बिके दोनों मैचों के सस्ते टिकट, होटलों में बढ़ी आक्यूपेंसी
धर्मशाला। हिमाचल के पहाड़ों पर बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में 26 और 27 फरवरी को होने जा रहे भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैच के सस्ते टिकट (Ticket) 12 घंटे में ही बिक गए हैं। रात 12 बजे तक 750 रुपये के टिकट वाला ईस्ट स्टैंड बुक हो चुका था। जबकि दोपहर करीब 10 बजे तक दूसरे स्टैंड को भी बिक्री के लिए बंद कर दिया गया। बता दें कि पेटीएम पर शनिवार शाम करीब छह बजे भारत-श्रीलंका टी-20 मैचों (India-Sri Lanka T20 Matches) के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी जो रात करीब 12 बजे तक 750 रुपये की सस्ते टिकटों का ईस्ट स्टैंड बुक हो गया। सस्ते टिकटों की बिक्री के लिए रखे गए वेस्ट स्टैंड पर बिक्री होती रही। सुबह करीब 10 बजे तक इस स्टैंड पर भी टिकटों की बिक्री बंद हो गई। दूसरी ओर, 1000 रुपये से अधिक मूल्य के टिकट अभी भी पेटीएम पर ऑनलाइन बिक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SL-T20:होटल व आपरेशनल स्टाफ आज से होगा क्वारंटाइन, 25 को पहुंचेगी दोनों टीमें
वहीं, धर्मशाला में दो टी-20 मैच के आयोजन के चलते शहर भर के सभी होटलों (Hotel) में आक्यूपेंसी बढ़ गई है। बता दें कि इन दिनों धर्मशाला में भी पर्यटकों (Tourist) की भरमार लग गई है। धर्मशाला व मैक्लोडगंज के होटलों में आक्यूपेंसी पचास फीसद से बढ़ गई है। धर्मशाला के होटलों में 26 व 27 फरवरी के लिए एडवांस बुकिंग होने लगी है। होटल कारोबारियों सहित अन्य छोटे मोटे कारोबार को करने वाले दुकानदारों, टैक्सी चालकों को भी टी-20 मैच से आमदनी होने की उम्मीद बंधी है। कोरोना (Corona) काल से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…