-
Advertisement
टाइगर अभी तैर रहा है! ऐसा क्यों बोले-मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान,देखें Video
टाइगर अभी तैर रहा है,ये लाइनें किसी और ने नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के सीएम (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखी हैं। तुषार (Tushar) नाम के एक शख्स ने मध्यप्रदेश के सतपुड़ा नेशनल पार्क (Satpura National Park) स्थित में भीतर बनी झील में टाइगर को (Swimming) तैरते हुए एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उसी को रीट्वीट (Retweeting) करते हुए ये लाईने लिखी कि, टाइगर अभी तैर रहा है। ये लाईने सलमान खान की टाइगर अभी जिंदा है नामक शीर्षक से बनी फिल्म की याद दिलाती हैं। यानी कहने का मतलब ये है कि शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि टाइगर (Tiger) अभी तैर रहा है, इसे आपको समझना होगा।
टाइगर अभी तैर रहा है! 😊
आप सब को सतपुड़ा के जंगल बुला रहे है। आइये, बहुत सारे दिन गुज़ारिये मध्यप्रदेश में… https://t.co/8Oph6kfj58
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 3, 2021
उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि आप सब को सतपुड़ा के जंगल बुला रहे है। आइए बहुत सारे दिन गुज़ारिये मध्यप्रदेश में…. तुशार नाम के जिस शख्स ने इस वीडियो (Video) को ट्विटर पर शेयर किया है, शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि मेरे मित्र धीरज सिंह चौहान (SDO of Bori Sanctuary and Umesh Mishra) जोकि बोरी अभयारण्य के एसडीओ हैं और उमेश मिश्रा सतपुड़ा नेशनल पार्क की अपनी यात्रा पर गए हुए थे, इसी दौरान वर्ष 2021 के पहले दिन इस अद्भुत वीडियो को पकड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने आगे लिखा है ऐसा केवल मध्यप्रदेश में ही हो सकता है, इसका आनंद लें