-
Advertisement
ब्रेकअप के बाद पैचअप? फिर दिशा पाटनी के साथ नजर आए टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली। दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पैचअप के मूड मे नजर आ रहे हैं। दोनों को काफी दिनों बाद एक साथ देखा गया है। दोनों दिल्ली में आयोजित इवेंट हिस्सा के लिए मुंबई से एक ही फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे थे। कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें टाइगर और दिशा एक दूसरे के बगल में बैठे और आपस में बातें करते दिख रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि Tiger Shroff और दिशा दिल्ली में आयोजित इस इवेंट में एक साथ पहुंचे। हालांक, दोनों ने पपाराजी को अलग-अलग पोज दिए। जब टाइगर अपने पोज दे रहे थे तो Disha Patani ने इंतजार किया। उनके जाने के बाद ही दिशा पोज देने आगे आई। इस इवेंट में टाइगर श्रॉफ ने ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग पेंट के साथ जूते पहने थे। वहीं दिशा ने क्रॉप्ड पर्पल टॉप के साथ व्हाइट पेंट और स्निकर पहने थे। इसके साथ ही दोनों ने डार्क सनग्लासेस भी पहने हुए थे।
एक साथ बैठे दिशा और टाइगर
इस इवेंट में दिशा और टाइगर एक दूसरे के साथ बैठे थे। इसके साथ ही टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ दिशा के बगल में अपनी मां आयशा श्रॉफ के साथ बैठी थी। इवेंट की कुछ तस्वीरों में दिशा और टाइगर एक साथ हंसते और कैमरामैन्स को अलग-अलग एक्सप्रेशन में पोज देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट बनीं सुष्मिता सेन, ‘ताली’ का मोशन पोस्टर रिलीज