-
Advertisement
ऐसे रखें अपने स्मार्टफोन का डाटा सुरक्षित, अपनाएं ये आसान टिप्स
आज कल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम फोन में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की सिक्योरिटी लगाते हैं। हालांकि, साइबर क्राइम (Cyber Crime) में हो रहे इजाफे के कारण डाटा की सिक्योरिटी करना भी बेहद जरूरी हो गया है। आज हम आपको डाटा प्राइवेसी (Data Privacy) बनाए रखने के तरीके बताएंगे।
यह भी पढ़ें- इतने दिनों तक करें एक मास्क का इस्तेमाल, जानें कैसे हो जाता है खराब
बता दें कि व्हाट्सऐप, पेटीएम, टेलीग्राम जैसी ऐप्स ने सिक्योरिटी बढ़ा रखी है और इनमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसी सेफ्टी है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक (Biometric) या फेस आईडी लॉक लगाते हैं तो यह सिक्योर रहेगा। नंबर लॉक या पैटर्न रखने के अलावा आप अपने फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट (Fingerprint) लगा सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप, फेसबुक, जीमेल जैसी ऐप्स में टू-स्टेप वेरिफिकेशन आता है, जो कि आपके डाटा को सिक्योर रखता है। इसलिए हमें हमेशा अपनी सभी ऐप्स में टू-स्टेप वेरिफिकेशन लगाना चाहिए, इससे हमारे डाटा की प्राइवेसी बनी रहेगी।
गौरतलब है कि अक्सर लोग फेक न्यूज को जल्दी फॉरवर्ड कर देते हैं, इसलिए व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए लिमिट तय कर रखी है। यूजर एक बार में सिर्फ पांच चैट तक मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
लगाएं सिक्योरिटी पिन
बता दें कि आपको मेन लॉक के अलावा भी अपनी ऐप्स पर लॉक लगाना चाहिए। पेटीएम, गूगल पे आदि जैसे ऐेप्स ओपन करने के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे करने से कोई भी आसानी से पेमेंट मोड तक नहीं पहुंच सकेगा।