-
Advertisement
मंडी-पठानकोट एनएच पर चलती कार का टायर निकला, बाल-बाल बचे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट हाईवे पर बुधवार को एक चलती हुई इनोवा कार का टायर खुल गया। घटना मंडी जिला के द्रंग के उरला के पास हुई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पठानकोट की तरफ से मंडी की तरफ आ रही एक इनोवा कार का टायर एक्सेल टूटने के कारण खुल गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। कार का टायर इतनी रफ्तार से खुला की सड़क से करीब दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से टायर की तलाश करने बाद टायर मिल पाया।
यह भी पढ़ें:केलांग के खंगसर-मेह संपर्क मार्ग पर कार नाले में लुढ़की, दो लोगों की मौके पर गई जान
मिली जानकारी के अनुसार इस इनोवा कार में गुजरात के अहमदाबाद सूरत के एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे जो अमृतसर स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद मनाली घूमने जा रहे थे। बीच सड़क में इनोवा कार के खड़ा होने से हाईवे पर बार बार जाम लगना भी शुरू हो गया है। बहरहाल कार की रिपेयर के लिए मंडी से प्रबंध किया जा रहा है। लेकिन सुखद बात यह है कि उरला में इतने पहाड़ी रास्तों में बड़ी अनहोनी होते होते टल गई। वहीं डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि यातायात सुचारू रखने के लिए कार को किनारे में किया जाएगा। जिससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन न हो।