-
Advertisement
Lockdown के बीच खत्म हुई मोहलत: राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से देना होगा Toll-Tax
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक के लिए लागू है लेकिन अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में ढील दी जाएगी। इस ढील के साथ ही लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स (Toll Tax) में दी जा रही छूट को भी समाप्त कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में एक आदेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें: Corona महामारी में बुजुर्गों की देखभाल के लिए इन बातों का रखें ध्यान
इस बाबत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को एक पत्र भी लिखा है। वहीं सरकार के इस आदेश का परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों ने विरोध किया है। परिवहन उद्योग से जुड़े ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि यह बहुत ही गलत है। सरकार चाहती है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अबाध जारी रहे और हमारा समुदाय तमाम बाधाओं के बावजूद ऐसा कर रहा है। एआईएमटीसी के तहत करीब 95 लाख ट्रक और परिवहन प्रतिष्ठान आते हैं।
वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे पत्र में कहा है, ‘केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों को राज्य के भीतर और राज्यों में आवागमन के लिए जो छूट दी गई थी, उसी संबंध में एनएचएआई को गृह मंत्रालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए और टोल टैक्स की वसूली 20 अप्रैल, 2020 से की जानी चाहिए।’