-
Advertisement
नेशनल हाईवे पर अब नहीं देना होगा टोल टैक्स- लेकिन ये कंडीशन होनी चाहिए पूरी
अगर आपको कोई ये कहे कि आपको अब से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा, इस पर आपको कैसा लगेगा। निश्चित तौर पर आप खुश हो उठेंगे, तो ऐसा ही होगा-बशर्ते इसके लिए एक कंडीशन पूरी होनी चाहिए। सरकार ने पहले ही लंबी लाइन में लगने वालों के लिए राहत देने का इंतजाम किया हुआ है। अब वाहन मालिकों के लिए टोल को ओर ज्यादा सुविधाजनक बनाते हुए एनएचएआई ने कहा है कि टोल बैरियर (Toll Barrier)पर अगर लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी है तो वाहन मालिकों को टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें: एटीएम-चेक बुक से पैसा निकालना होगा महंगा-इस Bank ने दिया है ग्राहकों को झटका
इसके लिए टोल कलेक्शन प्वाइंट पर पीली लाइन खींची जाएंगी,वहीं टोल ठेकेदारों को निर्देश दिया जाएगा कि अगर ट्रैफिक पीली लाइन से आगे जाता है तो वाहन मालिकों के लिए टोल टैक्स नहीं देना होगा। ये नियम वैसे भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नियमों के ही अनुरूप है। इस नियम में साफ कहा गया है कि टोल प्लाजा पर वाहन मालिकों को तीन मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं करवाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो टोल टैक्स वसूल नहीं किया जाएगा। याद रहे कि सरकार ने इस वर्ष फरवरी से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया हुआ है।