-
Advertisement
हिमाचल में पर्यटकों ने दिखाई दबंगई: पर्ची कटवाने को कहा तो निकाल ली तलवार
सोलन। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक (Tourist) कई बार गुडागर्दी पर उतर आते हैं। ऐसा ही मामला सोलन जिला के कसौली (Kasauli) से सामने आया है। यहां पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पर्ची काटने पर पर्यटकों ने दबंगई दिखाई और तलवारें निकाल कर हवा में लहराने लगे। यह पर्यटक सीएच नंबर की गाड़ी में यहां पहुंचे थे। पार्किंग की पर्ची काटने पर भड़के इन पर्यटकों ने पहले तो गाली गलौज की फिर जान से मारने की धमकी (Threatened to Kill) देते हुए कार से तलवार निकाल ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हरियाणा के युवक का टैक्सी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ट्राईडेन्ट लोअर मॉल कसौली ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से कैन्ट बोर्ड पार्किंग में काम करता है। उसने बताया कि मंगलवार को सुबह एक सीएच नंबर की कार जिसे ननी सिंह चला रहा था और उसके साथ 2 लड़के व 2 महिलाएं बैठीं थी पार्किंग से गाड़ी निकालने लगे। इस पर मैंने कार को रोक कर पार्किंग की स्लिप दिखाने को कहा। जिस पर ननी सिंह ने बताया कि रात को वह यहां आए थे और पर्ची नहीं कटवाई। जब उन्हें अभी पर्ची कटवाने को कहा तो ननी सिंह व इसके साथ बैठा हरदीप सिंह गाली-गलौच पर उतर आए और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसी बीच ननी सिंह ने इसे थप्पड़ मारे और हरदीप सिंह ने कार के अंदर से तलवार (Sword) निकाल कर मुझे डराने लगा। वहीं, डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…