- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। यही नहीं युवती को अब युवक जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। युवती ने शादी से मुकरने के बाद महिला पुलिस थाना में शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच पर शुरू दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि उसका शिमला (Shimla)के थाची गांव निवासी विजय कुमार के साथ प्रेम प्रसंग था। युवती के अनुसार आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने युवक को जब उससे शादी करने के लिए कहा, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। एसपी शिमला ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -