-
Advertisement
अब आनी की रघुपुर घाटी में भी इग्लू का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, युवाओं ने की पहल
आनी। बर्फ़ से लदी हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए जिला कुल्लू के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार मनाली, रोहतांग, ( Manali, Rohtang) में हर वर्ष पर्यटकों ( Tourists) का तांता लगा रहता है। बर्फबारी (snowfall) के दौरान पर्यटकों के आकर्षण के लिए कई स्थानों पर बर्फ़ के इग्लू ( Igloo) बनाये जा रहे हैं। इसी तरह की यह पहल अब आनी के रघुपुर क्षेत्र में भी स्थानीय युवाओं ने की है। इन युवाओं ने पर्यटकों के आकर्षण के लिए बर्फ़ से लदे रघुपुर क्षेत्र में सुंदर इग्लू तैयार किये हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इन विभूतियों को मिलेगा ललित कला और निष्पादन कला सम्मान
रघुपुर क्षेत्र के युवा अमन ठाकरे और शिबांक ठाकरे का कहना है आनी के रघुपुर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं होते हुए भी, यह क्षेत्र अभी पर्यटन की दृष्टि से अनछुआ हैं। इसलिए पर्यटकों के आकर्षण के लिए बर्फ़ के इग्लू बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की है । युवाओं का कहना है कि आनी प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल जलोड़ी पास, रघुपुर में स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जहां एक ओर ये युवा स्वरोजगार अर्जित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रघुपुर घाटी को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये चार चांद लगा रहे हैं। आज के दौर में जलोड़ी पास रघुपुर पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां की खूबसूरती और मनमोहक वादियां हर मन को भा जाती है। क्षेत्र के युवाओं ने आई स्केटिंग व पर्यटकों के मनोरंजन के लिए अन्य गतिविधियां यहां पर शुरु की है।