-
Advertisement
सीएम सुक्खू के आश्वासन पर 24 घंटे बाद खत्म हुआ चक्का जाम, शव लेकर घर लौटे प्रदर्शनकारी
ऊना। हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर में करीब 24 घंटे तक चला चक्का जाम शनिवार शाम को खत्म हुआ। जिला प्रशासन के साथ चली कई दौर की वार्ता भी जब विफल रही तब प्रदेश सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने प्रदर्शनकारियों को लिखित आश्वासन देकर उनका यह आंदोलन खत्म करवाया। शनिवार शाम करीब 4:00 बजे चक्का जाम खोलने पर सहमति बनी, इसके बाद ग्रामीणों ने शव (Dead Body) को सड़क से हटाया और वहां बैठे सभी ग्रामीणों को भी उठाया गया। बता दें कि जिला ऊना के गांव सनोली के देवेंद्र सिंह की मृत्यु प्रकरण को लेकर हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार नगर परिषद मैहतपुर स्थित चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर पिछले 24 घंटे से चल रहा चक्का जाम (Traffic Jam) शनिवार शाम को खुल पाया। हालांकि चक्का जाम शुरू होने से लेकर करीब 24 घंटे तक प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई, लेकिन वह हर बार विफल होती रही।
एसपी ऊना ने सीएम का लिखित आश्वासन पत्र पीड़ित परिवार को सौंपा
इसी बीच शनिवार बाद दोपहर डीसी राघव शर्मा भी प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पहुंचे लेकिन उसमें भी कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और उग्र हुई भीड़ डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) की तरफ बढ़ती नजर आई, जिसे पुलिस कर्मचारियों और पुलिस की ही क्विक रिस्पांस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से काबू किया गया। हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीड़ित परिवार को कुछ आश्वासन दिए गए। जिन्हें लिखित रूप में मृतक देवेंद्र सिंह के परिजनों को प्रशासन की तरफ से पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने सौंपा।
डीएसपी स्तर का अधिकारी करेगा मामले की जांच
एसपी (SP Una) अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू द्वारा दिए गए आश्वासन पीड़ित परिवार को दिए गए हैंए जबकि इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को हर मदद का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह की मौत मामले की जांच जारी रहेगी और अब यह जांच एक डीएसपी स्तर का अधिकारी अमल में लाएगा। इन आश्वासनों के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन और चक्का जाम को खत्म करने पर सहमति जताई है जिसके बाद यातायात को चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर सुचारू कर दिया गया है।