-
Advertisement
हरोली में 3 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रैफिक पार्क, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
जिला ऊना के हरोली (Haroli) विधानसभा क्षेत्र के तहत रामपुर हरोली पुल के नजदीक सोमभद्रा नदी के पास परिवहन विभाग के माध्यम से भव्य ट्रैफिक पार्क (Traffic Park) का निर्माण किया जाएगा। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने बताया कि इस ट्रैफिक पार्क के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है जबकि 17.5 कनाल भूमि परिवहन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा रही है और जल्द इस परियोजना का काम यहां पर शुरू किया जाएगा।
आधुनिक ट्रैक सेंसर बेस्ड रहेगा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास अब अगली पुश्तों को सुगमता उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। ट्रैफिक पार्क के बनने से यहां पर आधुनिक ट्रैक का निर्माण होगा जो सेंसर बेस्ड रहेगा और यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License ) के लिए परीक्षा लेने के साथ-साथ गाड़ियों की पासिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं, हरोली रामपुर पुल के साथ लगती सरकारी भूमि की जानकारी जुटाई जा रही है जहां पर एक बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए कदम उठाए जाएंगे। वहीं भविष्य में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय बनाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।
नशे के खिलाफ पुलिस को फ्री हैंड दिया
डिप्टी सीएम ने कहा कि पंजाब (Punjab) की सीमा से सटा होने के चलते इस क्षेत्र में नशा एक बड़ी चुनौती रहा है लेकिन अब इस नशे से निपटने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नशे के कारोबार में संलिप्त हर व्यक्ति को काबू किया जा रहा है। प्रदेश भर में पुलिस (Police) ने 1 साल के भीतर 14 किलोग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है जबकि 2200 लोगों को सलाखों के पीछे तस्करी के रूप में धकेला गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति से नशे को खत्म करने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम शुरू किया है और जिसमें काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में खनन माफिया पर भी लगाम लगाने में सरकार कामयाब हुई है।