-
Advertisement
वर्ल्ड कप मैचों के दौरान प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
ICC World Cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों (World Cup Tournament matches)के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान(traffic plan) जारी कर दिया है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra Dr. Nipun Jindal) ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी। मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर कोई भी रोक नहीं
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ट्रैफिक प्लान (Traffic plan) की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चैतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी। उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।