-
Advertisement
कांगड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा- डंगे से टकराई वैन, पति-पत्नी की मौ#त
Himachal Accident: कांगड़ा में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पुराना कांगड़ा बाईपास फोरलेन पर पर कछियारी के निकट एक वैन सड़क किनारे डंगे से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
तरसूह सकाेट का रहने वाले थे पति -पत्नी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मृतक गाड़ी में ही फंस गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसा कैसे हुआ इस बात का पता नहीं चल पाया है। घटना के समय उनके दो बच्चे भी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे हुए थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज को हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कार रानीताल की ओर से आ रही थी और अचानक डंगे से टकरा गई। हादसे के शिकार पति -पत्नी तरसूह सकाेट का रहने वाले थे
राहुल
