-
Advertisement
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज, ड्रामा, रोमांस और मस्ती से भरपूर
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर करण जौहर की 7 साल बाद वापसी हो रही हैं। इस फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ हाल ही में रिलीज हुआ था , जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। रॉकी और रानी की लव स्टोरी के ट्रेलर में रणवीर सिंह का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस को ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत आलिया के रणवीर की कार से टकराने से होती है। इस ट्रेलर में आपको ड्रामा, रोमांस और मस्ती सब कुछ देखने को मिलेगा।
फिल्म कभी खुशी कभी गम की याद दिलाता है ट्रेलर
इससे पहले आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की गली बॉय में अभिनय किया था। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर में इमोशन, ड्रामा और मसाला देखने को मिलेगा। ट्रेलर में फिल्म की पूरी कास्ट को अलग-अलग अवतार में दिखाया गया है और यह ट्रेलर फिल्म कभी खुशी कभी गम की याद दिलाता है।
यह भी पढ़े:6 जुलाई को रिलीज होगा प्रभास स्टारर ‘सालार’ का टीजर