-
Advertisement
Himachal: पटरी से उतरा डिब्बा, स्टेशनों को पानी लेकर जा रही थी ट्रेन
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल (Himachal) के जिला सोलन (Solan) के बड़ोग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह शिमला (Shimla) की ओर जा रही रेलगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि यह ट्रेन रेलवे स्टेशनों के लिए पानी लेकर जाती है। साथ ही ट्रेन (Train) में रेलवे कर्मचारियों के लिए डिब्बा रिजर्व होता है। जब ट्रेन बड़ोग रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो कर्मचारियों के लिए लगा डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया।
यह भी पढ़ें: पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर आज से दौड़ी ट्रेन, सात लोगों ने किया सफर
डिब्बे के पटरी से उतरने से अफरा-तफरी मच गई। इसमें अभी कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे रेलवे विभाग (Railway Department) की लापरवाही सामने आई है, यदि यह ट्रेन यात्रियों से भरी होती तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group