-
Advertisement
कालका-शिमला ट्रैक पर पटरी से उतरी ट्रेन, गाय को टक्कर मारने के बाद हुआ हादसा
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक ट्रेन (Train) पटरी से उतर गई। यह ट्रेन कालका शिमला ट्रैक पर कंडाघाट और सलोगड़ा के बीच उतरी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस ट्रैक पर रेलगाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक ट्रेन कंडाघाट और सलोगड़ा के बीच अचानक से पटरी से उतर गई।
यह भी पढ़ें- Himachal Accident News: मंडी में पंडोह डैम के पास पहाड़ी से टकराई बस, चालक की मौत, 30 लोग घायल
बताया जा रहा है कि ट्रैक पर अचानक सामने आई गाय (Cow) को टक्कर मारने के बाद मालगाड़ी के दो टायर पटरी से नीचे उतर गए। ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। जिसके बाद रेलवे के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। जल्द ही ट्रेन को पटरी पर लाकर अपने रूट पर भेजा जाएगा।