-
Advertisement
कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आया शख्स, भड़के लोगों ने रोकी ट्रेनें
शिमला। कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर राजधानी शिमला के निकट टूटू रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया। रविवार सुबह हुए इस हादसे में शख्स की ट्रेन के नीचे आने से टांग कट गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बालूगंज थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई व व्यक्ति को आईजीएमसी पहुंचाया। पुलिस ने नाराज लोगों को भी शांत करवाया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन को रोक दिया, इस कारण ट्रेन में सफर कर रहे पर्यटकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
स्थानीय पार्षद दिवाकर शर्मा और स्थानीय जनता ने सरकार ओर प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तरह के हादसे यहां पर पहले भी कई बार हो चुके हैं। प्रशासन को कई बार इन हादसों के बारे में अवगत कराया गया परंतु आज तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे यहां फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग काफी लम्बे समय से कर रहे हैं, परंतु सरकार और प्रसासन अनसुनी कर रहा है। ये मांग आज कल की नहीं बल्कि 40 वर्षों की है लेकिन रेलवे के कर्मचारी हैरिटेज संपति का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, जिसके चलते काफी लोग अपनी जान इस रेलवे ट्रैक के नीचे आने से गवा चुके है।
पार्षद के साथ मिलकर स्थानिय लोगों ने दोनों तरफ से ट्रेनों को रोक दिया है और मांग की है कि जब तक फुट ओवर ब्रिज बनाने की उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे यहां से ट्रेनों को आगे जाने नहीं देंगे।रेलवे के कर्मचारी हादसे के 3 घंटे बाद बात करने के लिए उन लोगों के पास आये पर लोगों ने ट्रैक पर से उठने से साफ मना मना कर दिया। लोगों का कहना है कि उन्हें आज ही ब्रिज बनाने कि अनुमति दी जाये तभी वो यहां से ट्रेनों को आगे जाने देंगे । रेलवे के कर्मी लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि आप ट्रेनों को जाने दें। इसका बैठकर समाधान निकालते हैं।