-
Advertisement
शिमला में मैहली बाइपास पर सड़क पर पलटा सेब से लदा ट्राला
शिमला। जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में इन दिनों सेब सीजन (Apple Season) पीक पर है। सेब को प्रदेश से बाहर ले जाने के लिए बाहर से आए ट्रक और ट्रालों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच आए दिन सड़क दुर्घटनाएं (Road accidents)भी सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- मनाली में पिकअप गिरी खाई में- दो की मौत, दो अस्पताल में
ताजा मामला शिमला के मैहली बाइपास (Mehli Bypass) से सामने आया है। जहां पर सेब से लदा ट्राला एक तीव्र मोड़ पर पलट गया। ट्राला पलटने की वजह से बाइपास पर एकतरफा ट्रैफिक बाधित हो गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है। शिमला पुलिस ने सभी लोगों से व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।