-
Advertisement
पांवटा साहिब के कांटी मशवा में अचानक धड़ाम हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर, बत्ती गुल
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर में बारिश के कारण खास नुकसान हुआ है। उपमंडल पांवटा साहिब की बात करें तो कांटी मशवा पंचायत के ढाब गांव में सड़क के किनारे लगा विद्युत बोर्ड का ट्रांसफार्मर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रांसफार्मर के गिरने के बाद मानल-कांटी मशवा सड़क पर आवाजाही भी बाधित हो गई है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई है।
ये भी पढ़ेः किन्नौर हादसाः मौत से आधा घंटा पहले डॉ दीपा ने ये फोटो की थी ट्वीट, पहली बार हिमालय देखने निकली थीं
कांटी मशवा पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, अरविंद कंवर, प्रदीप सिंह, सुरेश कुमार ने बताया कि ढाब पीपली गांव के लिए विधुत विभाग ने लाखों रूपये की लागत से ढाब गांव के पास सड़क के साथ ट्रांसफार्मर लगाया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार ने बिजली के खंभों को जमीन में दो फिट भी नहीं दबाया, जिस कारण रविवार देर रात को बारिश होने से बिजली का ट्रांसफार्मर पोल समेत सड़क पर गिर गया। इससे सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बिजली बोर्ड के अधिकारी काम के समय ध्यान देते तो यह लाखों रूपये का नुकसान होने से बच जाता। उधर, विद्युत बोर्ड पांवटा के अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को मौके पर भेजा जा रहा है। जल्द ही ट्रांसफार्मर को ठीक कर दिया जाएगा।