-
Advertisement
हिमाचल में बारिश का कहरः मंडी-पठानकोट एनएच पर घट्टा के पास चलती कार पर गिरा पेड़
जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश में बरसात से खासा नुकसान हो रहा है। कहीं पर जमीन दरक रही है तो कहीं पर पहाड़ से पत्थर बरस रहे हैं। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग ( Mandi-Pathankot National Highway) पर 154 मोहन घाटी के पास शुक्रवार सुबह अचानक भारी बारिश के चलते ढांक से एक चीड़ का पेड़ एक चलती कार ( moving car) के ऊपर गिर गया।
गनीमत यह रही कि पेड़ कार की छत पर गिरने के बजाए कार के बोनेट पर गिरा नहीं तो जानी नुकसान हो सकता था। कार में दो व्यक्ति सवार थे जो बैजनाथ से जोगिंदर नगर की ओर जा रहे थे। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कार खासा क्षतिग्रस्त हुई है।
ये भी पढ़ेः पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम , केंद्रीय मंत्री अनुराग ने केएनएच में बांटे फल व मास्क
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ,बदेहड़ पंचायत के प्रधान ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ को सड़क से हटाया। घटना के चलते एनएच पर लगभग एक घंटें तक जाम जैसी स्थिति बनी रही, जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। पेड़ को काटकर कार के बोनेट से हटाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page