-
Advertisement
पुलिस स्मृति दिवसः शहादत को नमन
हिमाचल अभी अभी। कोरोना संक्रमण महामारी के बीच आज पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। हिमाचल में भी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर देश सेवा के लिए बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। देश में सुरक्षा बलों के साथ साथ पुलिस कर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नहीं है साल 1959 में पुलिसकर्मी चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए थे। जनवरी 1960 में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था इस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों और हर वर्ष ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था तब से यह दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी करण गुलेरिया सहित कई पुलिसकर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है।
उधर ऊना में पुलिसपुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देश के अर्द्धसैनिक पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस लाइन झलेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एसपी ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 265 शहीदों के नाम पढ़कर सुनाए। इस दौरान जिलाभर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएसपी ऊना रमाकांत, डीएसपी हरोली अनिल मेहता और डीएसपी अंब सृष्टि पांडे सहित पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।