-
Advertisement
डमटाल- पठानकोट NH पर Truck में लगी आग, पांच सिलेंडर फटे; धमाकों से सहमा क्षेत्र
रविन्द्र चौधरी/इंदौरा। जिला कांगड़ा में डमटाल-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (Damtal-Pathankot NH) हिल टॉप पर अचानक एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही ट्रक में सवार चालक और अन्य व्यक्ति ट्रक से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक धु-धु कर जलने लगा। इसी दौरान ट्रक में पड़े करीब चार से पांच गैस सिलेंडर भी इस आग की चपेट में आ गए और एक के बाद एक कर फटने लगे। जिसके कारण दूर दूर तक सिलेंडरों के फटने की आवाज सुनाई दी। आग (Fire) लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ काफी लंबा जाम (Traffic Jam) भी लग गया। इसी बीच ट्रक में लगी आग की सूचना डमटाल पुलिस थाना (Damtal Police) को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डमटाल थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौका पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें: Dharamshala-Shimla Highway पर पलटा ट्रक, नीचे दबने की वजह से मौके पर निकली हेल्पर की जान
पुलिस ने कंदरोड़ी 9 एफओडी आर्मी डिपो से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई। वहीं, पठानकोट से भी अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग (Fire) पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। डमटाल पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे लंबे जाम को खुलवाया ओर आवाजाही को सुचारू किया। वहीं, ट्रक (Truck) में सवार लोग मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। डमटाल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel