- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल में सीमेंट प्लांट (Cement Plant) बंद होने के बाद भी सीमेंट की सप्लाई हो रही है। जिस पर हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक ट्रक यूनियन के उपाध्यक्ष जगरनाथ शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने सीमेंट सप्लाई लेकर जा रहे ट्रक चालकों (Truck Driver) को चेतावनी भी दी है। जगरनाथ शर्मा ने गुरुवार रात हमीरपुर (Hamirpur) के भोटा में सीमेंट की सप्लाई लेकर जा रहे ट्रकों को रोका और उन्हें चेतावनी दी। वहीं पुलिस ने दो ट्रकों के 32-32 हजार के चालान (Challan) भी काटे।
Cement-Plant-disput
वहीं एसीसी सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाणा में रोष रैली निकाली और करीब दो घंटे प्लांट के सामने धरना-प्रदर्शन (Protest) किया। बीडीटीएस सदस्यों ने अदाणी को चेतावनी दी कि माल ढुलाई के लिए यदि बाहर से ट्रक लाए तो आंदोलन उग्र होगा।
- Advertisement -