-
Advertisement
Himachal के वन मंत्री Govind के घर में Illegal Felling का सच कुछ ही घंटों में आया सामने, जाने मामला
मनाली। कोरोना संक्रमण के शोर के बीच हिमाचल के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Forest Minister Govind Thakur) के अपने ही घर में सेंध लगने का शोर मच गया। हैरान कर देने वाली बात ये कही जाने लगी कि जिस मकहमे को वह देख रहे हैं, उसी के तहत आते जंगलात से अवैध कटान (Illegal Felling) हुआ है। ये अवैध कटान जिला कुल्लू (Kullu) की उझी घाटी के वशिष्ठ ( Ujhi valley of Vashistha) के साथ लगते जंगल में बाकायदा एक वीडियो (Video) के मार्फत दिखाया भी गया। संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही गोविंद सिंह ठाकुर के महकमे की टीम जांच के लिए जंगल में पहुंची।
यह भी पढ़ें: Solan में हेरोइन के साथ युवक-युवती धरे, Sirmaur में शराब बरामद
जब टीम वहां पहुंची तो उसके साथ स्थानीय वन कमेटी के अध्यक्ष मनी राम (Local Forest Committee Chairman Mani Ram) व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान पाया गया कि जो पेड़ कटे बताए जा रहे हैं, वास्तव में वह बर्फबारी के दौरान गिर गए थे, उसके बाद उनके ठूंठ जोकि एक से दो फीट थे वह रह गए थे। उन्हें ही काटा गया है, जोकि वहीं पर आसपास पड़े भी मिले हैं। मनी राम का कहना है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह एक साजिश का हिस्सा रहा है। चूंकि, मौके पर वन विभाग (Forest Department) की टीम भी मौजूद है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया कि कोई ताजा कटान हुआ हो। इस बाबत, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि स्थानीय लोगों ने व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सारी स्थिति को नजदीक से देखा है। उनका कहना है कि किसी ने गलत वीडियो अपलोड कर दिया है, जिसका सच मौके पर जाकर पता चल गया है।