-
Advertisement
टनल ऑफ लव: यहां गले मिले तो कभी अलग नहीं होगा कपल, दुनिया भर में हुई प्रसिद्ध
Tunnel Of Love : यूक्रेन में स्थित एक अनोखी सुरंग (Tunnel) प्रेमी जोड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र (Point of Attraction) बन गई है। इसे टनल ऑफ लव कहा जाता है, जो अपनी खूबसूरती और रोमांचक कहानियों के लिए प्रसिद्ध है। यह सुरंग वास्तव में एक रेल मार्ग (Train Track) है, जो घने पेड़ों से घिरा हुआ है, जिससे यह एक सुरंग जैसा दिखता है।
इस सुरंग के पीछे कई रोमांचक कहानियां (Interesting Stories) हैं, जिनमें से एक यह है कि यह सदियों से अस्तित्व में है और एक समय में यह कैसल क्लेवन से भागने वाले प्रेमियों के लिए एक आश्रय स्थल था। एक अन्य कहानी के मुताबिक, यह रेल मार्ग एक युवा पोलिश इंजीनियर ने बनाया था, जो क्लेवन में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था।
एक और पारंपरिक संस्करण में कथित तौर पर बताया गया है कि सुरंग की उत्पत्ति शीत युद्ध के तनाव और गोपनीयता (Privacy) से जुड़ी है। बताया जाता है कि सोवियत काल में सैन्य उद्देश्यों (Military Purpose ) के लिए यह रेल मार्ग बनवाया गया था। ऐसी मान्यता है कि यूक्रेनी सेना ने सैन्य हार्डवेयर के परिवहन (Transport) को छिपाने के लिए जानबूझकर ट्रैक के किनारे पेड़-पौधे लगाए थे।
हालांकि समय के साथ, सेना चली गई, और प्रकृति (Nature) ने सुरंग को एक वास्तविक सुंदरता दे दी। ओरजिव में लकड़ी के कारखाने से एक मालगाड़ी हर दिन इस ट्रैक से होते हुए जाने लगी। ऐसे में पेड़ों और झाड़ियों की शाखाओं ने टकराने से एक टनल का आकार ले लिया।
इस सुरंग की खासियतों के बारे में भी कई मान्यताएं हैं। प्रेमी जोड़े मानते हैं कि इस सुरंग में एक किस उनके प्यार को और भी मजबूत कर देता है। मान्यता है कि अगर कपल इस रेल मार्ग पर खड़े होकर गले मिलते हैं, तो वे कभी अलग नहीं होंगे। यही वजह है कि यह टनल दुनिया भर (World Wide famous) में मशहूर हो गई है।