-
Advertisement
हिना खान ने कीमो से पहले कटवा दिए बाल, बेटी के हाल देख रो पड़ी मां
Hina Khan : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (TV Actress Hina Khan) स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं। एक्ट्रेस ने अब एक वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें वह कीमो थेरेपी से पहले अपने बालों को कटवा रही हैं। जिसे देख उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ एक लम्बा चौड़ा नोट भी शेयर किया है जिससे यह पता चल रहा है कि एक्ट्रेस स्टेज थ्री का कैंसर (Stage Three of Breast cancer) होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी हैं। हालांकि, वीडियो में उनकी मां के रोने की आवाज को साफ़ सुना जा सकता है जिसे सुन कर फैंस इमोशनल (Emotional) नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ शेयर किया लंबा नोट
हिना ने अपने वीडियो के साथ एक लम्बा नोट शेयर किया है- “आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी में बोलते हुए और रोने की आवाज सुन सकते हैं. क्योंकि वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थीं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. हम सभी के पास दिल टूटने वाली भावनाओं को संभालने के लिए एक जैसे साधन नहीं होते। हिना (Hina Khan) कहती हैं कि वह जीत चुन रही हैं। वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खास तौर पर महिलाओं के लिए जो इसी तरह की लड़ाई लड़ रही हैं मैं जानती हूं कि यह मुश्किल है। मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर लोगों के लिए हमारे बाल ही वो ताज हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी मुश्किल लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें- अपना गौरव, अपना ताज? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिन फैसले लेने होंगे और मैं जीतना चुनती हूं।
बाल हमारा ताज, लेकिन मैंने इसे उतारने का फैसला लिया
उन्होंने आगे कहा- मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैंने अपने खूबसूरत बालों (Hair) को गिरने से पहले ही छोड़ देने का फैसला किया है। मैं हफ्तों तक इस मानसिक दर्द (Mental pain) को सहना नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने अपना ताज छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है और हां (साथ ही)… मैंने इस फेज के लिए एक अच्छी विग बनाने के लिए अपने बालों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। बाल वापस उग आएंगे, भौहें (Eye Brows) वापस आ जाएंगी, निशान (Scars) फीके पड़ जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए।
हिना खान की खुद को अपनाने की कोशिश
उन्होंने आगे कहा. “मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा को रिकॉर्ड (Recording Journey) कर रही हूं, ताकि यह पक्का हो सके कि खुद को अपनाने के मेरी कोशिश हर किसी तक पहुंचे। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस दिल को छू लेने वाले लेकिन कष्टदायक अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है तो यह इसके लायक है… भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दें। कृपया मेरे लिए प्रार्थना (Pray) करें, प्रार्थना करें।