-
Advertisement

हिमाचल: चुनावी साल में सरकार गांवों पर मेहरबान, गांवों में लगाएगी बीस हजार सोलर स्ट्रीट लाइटें
शिमला। जैसे ही चुनाव आए प्रदेश सरकार ने सारा ध्यान अब गांवों पर फोकस कर दिया है। अब गांवों में फ्री पानी देने के बाद 20,000 सोलर लाइटें (Solar lights) लगाने का उद्देश्य है। वहीं महिला वोटरों को भी रिझाया जा रहा है। महिलाओं का सरकारी बस में अब आधा किराया लग रहा है। वहीं 11 लाख उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है और सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली के बिल माफ कर दिए हैं। ग्रामीण क्षे़त्रों में लगाई जाने वाली इन लाइटों के प्रदेश सरकार 75 फीसदी सब्सिडी देगी। इसके लिए 25 फीसदी ग्रामीणों को देनी होगी। गांवों में सात, नौ, 12, 15 और 18 वॉट की बीस हजार लाइटें लगाने का उद्देश्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें:इन लोगों को मिलेगी 600 यूनिट फ्री बिजली, बस करना होगा ये आसान काम
वहीं इस मकसद को पूरा करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइटों के लिए हिम ऊर्जा विभाग ने कंपनियों से आवेदन मांग लिए हैं। जैसे ही कंपनियों का चयन होगा तो 15 अगस्त से लाइटें लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। एक लाइट की कीमत कुल 11000 रुपए होगी। लाइटों के दाम क्या होंगे यह सब कंपनियों का चयन होने के बाद ही तय किए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीणों को पंचायतों में आवेदन करना होगा। पंचायतें ही इन आवेदनों को हिम ऊर्जा के पास भेजेगा। जब आवेदन मंजूर हो जाएगा तो संबंधित जिला उपायुक्त लाइटों की 75 फीसदी राशि का भुगतान करेंगे। वहीं हिम ऊर्जा विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार (Rahul Kumar) ने बताया कि अगले महीने से लाइटें लगनी शुरू हो जाएंगी।
इन सोलर स्ट्रीट लाइटों की खासियत यह होगी कि इनकी ड्राई बैटरी (Dry Battery) होगी। इसमें पुरानी बैटरी की तरह पानी डालने की जरूरत नहीं होगी। यह बैटरी पैनल के साथ जुड़ी होगी और इसके चोरी होने का खतरा भी नहीं होगा। पहले लगाई गई लाइटों में एक बड़ी बैटरी खंभे के नीचे रखी जाती थी। कई जगह इन बैटरियों की चोरी भी हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…