- Advertisement -
जैसा कि हम सब जानते हैं कि छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें हमारा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसमे हम कम पैसे से शुरुआत करके साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। समय-समय पर सरकार की तरफ से पीपीएफ (PPF) के नियमों में कुछ बदलाव किए जाते हैं।
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से पिछले दिनों पीपीएफ पर ब्याज दर को 7.10 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। बता दें कि पीपीएफ खाते में निवेश 50 रुपए के मल्टीपल में होना जरूरी है। यानी सालाना ये राशि कम से कम 500 रुपए या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इस पर हमें टैक्स छूट पर फायदा भी मिलता है। हम चाहे तो हम महीने में एक ही बार पीपीएफ खाते में पैसा जमा करवा सकते हैं।
सबसे अहम बात ये है कि पीपीएफ अकाउंट के मौजूदा बैलेंस पर लोन भी मिल सकता है। पिछले दिनों ये ब्याज दर 2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दी गई है। इसके तहत कर्ज की मूल राशि का भुगतान करने का बाद आपको दो से ज्यादा किस्तों में ब्याज चुकाना होगा। इस ब्याज की गणना हर महीने की पहली तारीख को होती है।
बता दें कि लोन (Loan) के लिए आवेदन की तारीख से दो साल पहले आपके खाते में जितना बैलेंस है, उसका 25 प्रतिशत ही कर्ज मिलता है। यानी अगर आपके पीपीएफ खाते में एक लाख रुपए थे तो आपको इसका 25 हजार लोन मिलेगा।
बता दें कि अब 15 साल के बाद भी आपका पीपीएफ अकाउंट एक्टिव रहेगी। यावी अगर आप इनवेस्टमेंट के इच्छुक नहीं हैं तो आप अपने पीपीएफ अकाउंट को बिना निवेश के भी जारी रख सकते हैं। ध्यान रहे कि 15 साल पूरे होने के बाद भी इस अकाउंट में पैसे जमा करना जरूरी नहीं होता। मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ अकाउंट का विस्तार करने का ऑप्शन चुनने पर आप एक वित्तीय वर्ष में ही बार पैसा निकाल सकते हैं।
- Advertisement -