-
Advertisement
हिमाचल में चिट्टा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो तस्करों से बरामद किया नशा
मंडी। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंडी पुलिस (Mandi Police) ने नाके के दौरान चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मंडी जिला का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार मंडी सदर थाना की टीम ने एसएचओ (SHO) पुरुषोत्तम धीमान की निर्देशों पर में मंडी शहर के साथ लगते पुल घराट के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था। इस दौरान जब पुलिस टीम ने एचआरटीसी बस (HRTC Bus) को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार युवक से 127.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एचआरटीसी की यह बस हरिद्वार से मंडी आ रही थी। पकड़े गए युवक की पहचान 32 वर्षीय पवन कुमार निवासी चलयाडा तहसील कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि मंडी पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है। सदर थाना की टीम ने जनवरी 2022 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 मामले दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें:Himachal Crime: हिमाचल में चरस की पकड़ी बड़ी खेप, पुलिस ने यहां वसूला डेढ़ लाख जुर्माना
हरियाणा की गाड़ी से 49 ग्राम चिट्टा बरामद
कुल्लू। कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार व्यक्ति के पास से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय कुल्लू से दो किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के पास एक आई20कार से 49 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति मुकेश उर्फ बबलू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 1, 73 चौक पर पंडित ऋषि गांव मोहम्मदपुर, अलीपूर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page