-
Advertisement

Sundernagar में आर्मी जवान के दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित, दादी के साथ फूटफूट कर रोए
सुंदरनगर। जिला मंडी के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव से संबंधित सेना में तैनात जवान व उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद उनके बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 5 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। दोनों बच्चों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद माहौल गमगीन हो गया और मौके पर मौजूद दोनों बच्चे और उनकी दादी फूटफूट कर रोने लग गए। वहीं, कोरोना संक्रमितों को स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया। क्षेत्र को विभाग द्वारा सैनिटाइज (Sanitize) करवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में 53 पॉजिटिव, 72 ठीक- कुल आंकड़ा 2564
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि बीते 28 जुलाई को ग्राम पंचायत महादेव निवासी पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए थे जिन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण होने के कारण डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि इन कोरोना संक्रमित के प्राइमरी कांटेक्ट (Primary contact) में कुल 36 सैंपल लिए गए थे। इसमें 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहुल चौहान ने कहा कि बच्चों में भी कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक ईलाज के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में अब तक 9 नए मामले, 43 हुए ठीक- एक्टिव केस 1061
बता दें कि शुक्रवार को जिला में कुल कोरोना पाजिटिव के कुल 8 मामले सामने आए थे। इनमें 2 मामले सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव, एक मंडी शहर के पैलेस कालोनी, एक मामला बल्ह उपमंडल के दसेहड़ा के गांव गेहरी, एक मामला धार कपाही, एक मामला कतयाणा,एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस टीहरा और एक मामला जिला मंडी के करसोग में सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामलों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।