-
Advertisement
हिमाचल: आर्मी ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, खाई में गिरी कार; दो की मौत-तीन घायल
कांगड़ा, करसोग। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) और करसोग (Karsog) में दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इन हादसों में तीन लोग घायल हो गया। पहला हादसा कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां पठानकोर्ट मंडी एनएच पर एक आर्मी ट्रक (Army Truck) ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कांगड़ा के पास पठानकोट मंडी एनएच पर कछियारी में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- सिरमौर में दो सड़क हादसों ने ली दो लोगों की जान
मिली जानकारी के अनुसार कर्णवीर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह का कहना है कि आज सुबह वह अपनी स्कूटी (Scooty) पर पेट्रोल भरवाने के लिए कछियारी पेट्रोल पंप की ओर जा रहे था व उसके साथ स्कूटी पर राकेश भाटिया पुत्र विनय कुमार बैठा हुआ था। जब वह सुबह करीब नौ बजे कछियारी पंप के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद वह और राकेश भाटिया स्कूटी से नीचे गिर गए। जिसकी वजह से राकेश भाटिया की मौके पर मौत हो गई है और कर्णवीर सिंह घायल हो गया। हादसे के बाद आर्मी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
करसोग में खाई में गिरी कार
इसी तरह से मंडी (Mandi) जिला के उपमंडल करसोग में एक कार (Car) अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसा सोरता से बडार सड़क पर हुआ। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीन लोग कार में सवार होकर सोरता से बडार गांव जा ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट खाई में गिर गई। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थेए हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान घनश्याम पुत्र केशवराम गांव लोहरला डाकघर बखरोट (करसोग) उम्र करीब 43 वर्ष के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य घायलों की पहचान भाग चंद पुत्र राम सिंह उम्र 42 वर्ष गांव बकारण व सागर पुत्र कृष्ण उम्र 28 गांव बल्ग निहिरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।