-
Advertisement
शिलाई के बॉम्बे लाणी में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की गई जान
एचके पंडित/नाहन। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ तहसील में एक ट्रैक्टर हादसे (Tractor Accidents) में चालक सहित दो लोगों की मौत ( Death) हो गई। जबकि एक किशोर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार हादसा कमरऊ तहसील के अंतर्गत बॉम्बे लाणी(bombay lani) में पेश आया है। ट्रैक्टर (यूके 16-8481) गुद्दी मानपुर से जाखना की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो स्थानीय युवक भी ट्रैक्टर के पीछे बैठ गए। बॉम्बे लाणी के समीप पहुंचते ही चालक ट्रैक्टर से संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान दोनों घायलों को गहरी खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। घायलों को विकासनगर के एक निजी अस्पताल (private hospital) ले जाते समय ट्रैक्टर चालक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरे को पांवटा साहिब अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गुमान सिंह निवासी गांव छितली तहसील कमरऊ व पीयुष (17) निवासी गुद्दी मानपुर, तहसील कमरऊ के रूप में हुई है। जबकि 14 साल के एक किशोर लक्ष्य ने छलांग लगाकर जान बचाई। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।