-
Advertisement
सुंदरनगर के चनोग में खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो बच्चियां गंभीर
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर ( Sundernager) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बीएसएल कालोनी थाना की निहरी पुलिस चौकी के तहत चनोग गांव में एक कार के गहरी खाई में गिरने से महिला व पुरुष की मौत( Death) हो गई। जबकि हादसे में दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल( injured) हो गई। घायल बच्चियों को उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान पूर्ण चंद गांव धन्यारा और रामकु देवी पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुम्हारु गांव में लैब सहायक(lab assistant) के रूप में कार्यरत पूर्ण चंद करसोग गया था, वापिस लौटते समय उसने रामकु देवी और उसकी दो पोतियों संग गांव जाने के लिए गाड़ी में लिफ्ट ली। लेकिन चनोग गांव के समीप पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
गाड़ी के लुढ़कने के करीब तीस मीटर के बाद कार सवार चारों लोग गाड़ी से बाहर गिर गए। लेकिन गंभीर चोटों के कारण पूर्ण चंद और रामकु देवी पत्नी घनश्याम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल बच्चियों को उपचार के लिए तुरंत उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल भेज दिया गया। पूर्ण चंद बंदली पंचायत के छड़ोग गांव के रहने वाला था। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group