-
Advertisement
हिमाचल के कुल्लू में दो मकान जलकर हुए राख, एक गाय भी जिंदा जली
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में (Two House) दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। इस आगजनी में जहां दो परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं एक गाय भी जिंदा जल (Cow Burnt Alive) गई। यह आग कुल्लू के आनी खंड की बुछैर पंचायत में निचला तराला में शुक्रवार शाम के समय लगी। इस आग ने आठ आठ कमरों के दो मकान जलाकर राख कर दिए। आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खोखे में लगी आग ने बाहर खड़ा टैंपो भी जलाया, शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे के आसपास निचला तराला गांव के नरोत्तम के घर में अचानक आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने नरोत्तम के दो मंजिला और 8 कमरों का मकान को जला दिया। यही नहीं आग इतनी विकराल हो गई कि उसने नरोत्तम के साथ सटे पेगी राम के आठ कमरों के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं गांव तक सड़क ना होने के चलते फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोश्शि की लेकिन उससे कोई फायदा नहीं मिल सका। हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने बगीचों में स्प्रे करने वाले पम्प और बाल्टियों से भी आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान चंद्रा ठाकुर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग, पुलिस और फायर स्टेशन आनी को दे दी गई और ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया है। डीसी कुल्लू (DC Kullu) आशुतोष गर्ग ने बताया कि आनी प्रशासन की टीम ने मौका पर जाकर मुआयना किया है। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। प्रभावित परिवार की जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।