-
Advertisement
रामपुर में हादसाः डुगलू के पास खाई में गिरी जेसीबी, दो की गई जान, छह अस्पताल में
शिमला जिला के तहत रामपुर में पुलिस थाना झाकड़ी क्षेत्र में एक जेसीबी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्चा सहित 6 लोग घायल हो हुए। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह जेसीबी रामपुर से डुगलू की ओर जा रही थी, जिसे मनोज पुत्र अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर, तहसील पठानकोट पंजाब चला रहा था। कराई गांव के पास चालक ने जेसीबी से नियंत्रण खोया और यह गहरी खाई में गिर गई। हादसे का बाद झाकड़ी पुलिस स्टेशन में सूचना दी गई। हादसे में जेसीबी चालक मनोज और नेपाली मूल के सुमित थापा की मौत हो गई। जबकि हेमंत पुत्र मुख्य बहादुर, गोपी पुत्र करण बहादुर, शुभम पुत्र गोपी व लाल बहादुर पुत्र कल्याणी निवासीगण नेपाल घायल हो गए। झाकड़ी पुलिस के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और छह घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:मध्यप्रदेश में बड़ा हादसाः रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी बस, 15 की मौत
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group