-
Advertisement
शिमला में धरे बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य, चार बुलेट बरामद- होंगे बड़े खुलासे
शिमला। हिमाचल में एक बड़े वाहन चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का पर्दाफाश हुआ है। शिमला पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से चार बुलेट भी बरामद किए हैं। इस गिरोह में और कितने सदस्य हैं इसका जल्द शिमला पुलिस (Shimla Police) पूछताछ के बाद खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार (Arrest) किए गए दोनों आरोपी काफी लंबे समय से शिमला में रह रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक इन लोगों ने कई बाइकों को चोरी कर पंजाब (Punjab) में बेचा है। अकेले बालूगंज थाने में ही जनवरी से लेकर अब तक तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। जिसके चलते पुलिस को इन दोनों आरोपियों की काफी समय से तलाश थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में किलो के हिसाब से मिलने लगा नशा, अब शिमला में पकड़ा जखीरा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जोवनजीत सिंह और अमृतपाल सिंह पंजाब के जिला अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले हैं। आरोपी अमृतपाल सिंह शिमला के सांगटी में रहता था, जबकि दूसरा आरोपी जोवनजीत सिंह शिमला के गुरुद्वारे में ग्रंथी पढ़ने का काम करता था। यह दोनों दिन में अपना दूसरा काम निपटाते थे, जबकि रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। शिमला पुलिस ने इन्हें गिरफ्तारा कर आज कोर्ट में पेश किया है। रिमांड पर लेने पर आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group