-
Advertisement
अक्षय कुमार को फिर लगा झटका, ये दो फिल्में भी हाथ से निकलीं
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी फ्लाप फिल्मों के दौर में से गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा वह हेरा-फेरी 3 (Hera-Pheri 3) का हिस्सा ना होने को लेकर भी चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार हेरा-फेरी 3 के बाद मेकर्स ने अक्षय कुमार को आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम से भी आउट कर दिया है। पिछले हफ्ते फिल्म हेरा-फेरी 3 को लेकर काफी कुछ देखने और सुनने को मिला। पहले परेश रावल (Paresh Rawal) ने इस बात की पुष्टि की कि फिल्म में अक्षय नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन है। इस पर उनके फैंस नाराज हो गए। इसके बाद समाचार आया कि प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार को 90 करोड़ की डिमांड के बाद कार्तिक को तीस करोड़ में हेरा-फेरी 3 के लिए साइन कर लिया। वहीं एक इवेंट में अक्षय कुमार ने यह कह डाला कि उन्हें फिल्म का स्क्रीन प्ले (Sreen Play) ही पसंद नहीं आया। इसलिए उन्होंने खुद ही हेरा-फेरी 3 छोड़ दी। वहीं एक बॉलीवुड सूत्र ने बताया कि अक्षय कुमार की बातों से नाडियाडवाला काफी आहत हो गए और उन्होंने अक्षय कुमार को आने वाली दो फ्रेंचाइजी फिल्मों (two franchise films) से अलग कर दिया। वहीं फिल्म मेकर नाडियाडवाला के जुड़े सूत्रों ने बताया कि अक्षय कुमार ने फीस कम करने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें:अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म ने पहले दिन जानिए कितने करोड़ रुपए कमाए
यह सही नहीं था। वैसे भी कोरोना काल के बाद फीस कम करने के सिवाय कोई आप्शन भी नहीं बचा है। वहीं सूत्र ने बताया कि फिरोज ने अक्षय को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण उन्होंने हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को लिया। यह तब था जब अक्षय कुमार को अहसास हुआ कि फिरोज रियल में बिजनेस देख रहे हैं। यह सब हो जाने के बाद फिरोज नाडियाडवाला की आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 बनाने की प्लानिंग भी की। सूत्र ने कहा कि फिरोज ने अक्षय को स्पष्ट कर दिया था कि वह इन दोनों रोमांचक फिल्मों के सीक्वल के लिए पहली पसंद थे। वो उम्मीद कर रहे थे कि वह और अक्षय साथ बैठकर बात कर सकते हैं ताकि इससे सभी को फायदा हो। सूत्र ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार ने सार्वजनिक रूप से दावा करने के बाद कि वह स्क्रिप्ट के कारण हेरा फेरी 3 से बाहर हो रहे हैंए ये सुनने के बाद फिरोज को काफी बुरा लगा और उन्होंने अब अक्षय के बिना आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। हालांकि पहले वह हेरा फेरी 3 पर फोकस करना चाहते हैं।